November 11, 2021
छठ महापर्व का अर्पित पहला अर्घ्य’ के साथ अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का है महत्व || GS NEWS
छठ पूजाभक्ति पूजा अर्चनारंगरा चौकBarun Kumar Babulनवगछिया:- आस्था के कई रंगों से सजा छठ पर्व की छठा हर ओर बिखरी हुई है. नहाय-खाय और खरना के बाद अब तीसरे दिन शाम के अर्घ्य अर्पण हुआ इस पावन अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने साईंनगर सहौरा के परिजनों सहित स्थानीय सहौरा -मदरौनी कोशी नदी में छठ महापर्व का माहौल भक्तिभाव रहा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया . डूबते सूर्य को दिया जाता है अर्ध्य:- श्रद्धालु घाट पर जाने से पहले बांस की टोकरी में पूजा की सामग्री, मौसमी फल, ठेकुआ, कसर, गन्ना आदि सामान सजाते हैं और इसके बाद घर से नंगे पैर घाट पर पहुंचते हैं. इसके बाद स्नान कर डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं. छठ […]