Tag Archives: chhath puja

छठ पूजा के सूप और डाले पर की जा रही है मंजूषा पेंटिंग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में इस वर्ष छठ को लेकर स्थानीय मंजूषा कलाकारों द्वारा पुजा के सूप पर मंजूषा पेंटिंग के रंगों से रंगे जा रहे है। पूरे बिहार में आस्था के साथ छठ शुक्रवार को कद्दू भात के साथ शुरू हो गया है. लोक आस्था के इस महापर्व में बांस से बने सूप में मंजूषा पेंटिंग नयापन का रंग चढ़ता जा रहा है. इस बार छठ को लेकर सूप को मंजूषा पेंटिंग से सजाया जा रहा है. मंजूषा पेंटिंग से सजे सूप को बाजार में विशेष रूप से पसंद किया जा रहा है. मंजूषा पेंटिंग धीरे धीरे लोगों के बीच काफी प्रचालित हो रहा है। इस कला से जुड़ीं महिलाएं बांस के सूप में मंजूषा पेंटिंग की विभिन्न शैली […]

आस्था का महापर्व नहाय खाय कद्दू भात के साथ आज से प्रारंभ || GS NEWS

छठ पूजानवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार से नहाए खाए के साथ कदुआ भात होने के कारण छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगा। इससे पूर्व छठ करने वाली व्रतियों के द्वारा विभिन्न गंगा घाटों पर गुरुवार सुबह से ही स्नान करने पहुंचे इस लोक आस्था महा पर्व को लेकर के छठ घाटों से लेकर के बाजारों तक छठ सामग्री बिकने लगा है।कद्दू भात होने के कारण इस पर्व का पहला दिन होता है। इस मौके पर कदुआ भात खाने की परंपरा है। यहां पर बाजारों में ₹70 से ₹100 किलो कद्दू बिक रहा था। वही इसके अलावा छठ पर्व में उपयोग होने वाले सभी तरह के सामानों बिकने लगे हैं।सूप डलिया फल आदि सामान का भी बाजार में खरीद बिक्री होने […]

छठ महापर्व का अर्पित पहला अर्घ्य’ के साथ अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का है महत्व || GS NEWS

छठ पूजाभक्ति पूजा अर्चनारंगरा चौकBarun Kumar Babul0

नवगछिया:- आस्था के कई रंगों से सजा छठ पर्व की छठा हर ओर बिखरी हुई है. नहाय-खाय और खरना के बाद अब तीसरे दिन शाम के अर्घ्य अर्पण हुआ इस पावन अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने साईंनगर सहौरा के परिजनों सहित स्थानीय सहौरा -मदरौनी कोशी नदी में छठ महापर्व का माहौल भक्तिभाव रहा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया .  डूबते सूर्य को दिया जाता है अर्ध्य:- श्रद्धालु घाट पर जाने से पहले बांस की टोकरी में पूजा की सामग्री, मौसमी फल, ठेकुआ, कसर, गन्ना आदि सामान सजाते हैं और इसके बाद घर से नंगे पैर घाट पर पहुंचते हैं. इसके बाद स्नान कर डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं. छठ […]

छठ महापर्व को लेकर अजगैबीनाथ धाम में संध्या अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालु ||GS NEWS

छठ पूजाBarun Kumar Babul0

भागलपुर जिले के सुलतानगंज क्षेत्र के सुप्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम में लोक आस्था के महापर्व छठ पुजा की पहली अर्घ्य भगवान भास्कर को देने के लिए श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ पड़ी। इसको लेकर विधायक डॉ प्रो ललित नारायण मंडल ने गंगा घाटों का जायजा लेते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को पहली अर्घ्य दिया वहीं इस दौरान छठ पर्व पर अपने घर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस त्यौहार का वर्षों से इंतजार रहता है। साल में एक बार घर पहुंच कर सभी परिजनों के साथ पर्व मनाते खुशियां एक दुसरे में बांटते हैं। यह मौका दो साल कोरोना काल के बाद गंगा घाटों में छठ पर्व मनाने का मौका मिला है। अगले साल कोरोना महामारी होने के कारण गंगा घाटों में छठ […]

छठ महापर्व को लेकर गोसाईं गाँव पंचायत समिति उम्मीदवार विंदेश्वरी यादव उर्फ पप्पू यादव ने दी शुभकामनाएं

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

छठ महापर्व को लेकर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र दक्षिण के उम्मीदवार बिंदेश्वरी यादव उर्फ पप्पू यादव ने पंचायत वासी व प्रखंड वासी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी है । उन्होंने बताया कि गोसाई गांव पंचायत में गंगा घाट पर छठ महापर्व मनाया जाता है जहां लोग एकत्रित होकर पूजा अर्चना करते हैं । यह हमारे पंचायत की गौरवान्वित और ऐतिहासिक समय होता है । वही मौके पर उन्होंने आगामी पंचायत में अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन कर पंचायत प्रतिनिधि बनाने की लोगों से अपील की है। Barun Kumar Babul

आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

नहाय-खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ शुरू हो जाता है और चार दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा छठ मैय्या की पूजा अर्चना की जाती है। खरना के बाद व्रतियों का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है। व्रतियों द्वारा इस दिन केवल केवल गुड़ व कद्दू की खीर का सेवन किया जाता है। छठ पर्व में व्रत के दौरान व्रतियों सूर्य देव को दो अर्घ्य दिए जाते हैं। गुरुवार को गोसाईं गाँव, बड़ी मकंदपुर सहित गोपालपुर प्रखंड एवं नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के गंगा घाट पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। सूर्यास्त होने से पहले ही गंगा नदी किनारे श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। विधि-विधान के साथ पूजा की थाली में श्रद्धालुओं ने प्रसाद रखा। जैसे-जैसे सूर्यास्त होता […]

नवगछिया के गोसाईं गाँव घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, आज खुलेगा व्रत ||GS NEWS

गोपालपुरछठ पूजानवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

आस्था के महपर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने उत्साह से अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। बुधवार को गोसाईं गाँव गंगा नदी में खड़े होकर व्रतियों ने अर्घ्य देने की प्रक्रिया को पूरा किया और छठ मैय्या से मनौतियां मांगी। पूजा की थाली में प्रसाद व फल लेकर व्रतियां छठ मैय्या के गीत गाती हुई गंगा नदी किनारे पहुंची। दोपहर से ही गोसाईं गांव के जमींदारी बांध के समीप श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। खरना करने के बाद व्रतियों द्वारा पहला अर्घ्य दिया गया है। वहीं आज गुरुवार को व्रतियां उदयगामी सूर्य को दूसरा व अंतिम अर्घ्य देकर व्रत खोलेंगी और इसके साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा। बताते चलें कि इस वर्ष 2021 में […]

आस्था के महापर्व छठ के खरना पूजा पर निःशुल्क दूध का किया गया वितरण || GS NEWS

छठ पूजानवगछियाBarun Kumar Babul0

चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना पर्व के अवसर पर सभी लोगों के बीच श्री आशुतोष गौ सेवा केंद्र के तत्वाधान में नवगछिया के तेतरी में निःशुल्क दूध का वितरण प्रसाद एवं अर्ध के लिए वितरण किया गया । मौके पर उपस्थित गौशाला के अध्यक्ष मनोरंजन झा एवं उपाध्यक्ष बबलू राय संजय सिंह मनोज राय मदारी राय एवं संस्थान के अभिभावक स्वरूप रमेश चंद्र सिंह जितेंद्र राय एवं बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित थे । उक्त जानकारी गोपालपुर विधानसभा के राजपा प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ़ झाबो नें दी । Barun Kumar Babul