Tag Archives: Chhath puja me

Noimg

छठ पूजा में स्नान करने के दौरान पांच युवक डूबे ,तीन युवक बाहर निकले और दो लापता || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। सोमवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट विषहरी स्थान के पास सुबह छह बजे छठ पूजा देखने व स्नान के दौरान प्रखंड के औलियाबाद के वार्ड नंबर हिरदीचक के पांच युवक कोसी में डूबने लगे।वहीं शशि कुमार सिंह के द्वारा तीन युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया।वहीं दो लड़के की तलाश कोसी में की जा रही है।कोसी से बाहर निकलने वालों में मोहम्मद तौसीफ (उम्र 16 वर्ष )पिता मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद छोटू (18 वर्ष) पिता मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सोहेब (उम्र 17 वर्ष )पिता मोहम्मद बबलू है। वहीं लापता युवक लापता मोहम्मद बिट्टू (21वर्ष )पिता – मो.रुमतम वमोहम्मद परवेज(20वर्ष )पिता – मो.खलील है। दोनों लापता लड़के अभी तक बरामद नही हो पाया है। एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता युवकों की तलाश […]