October 31, 2022
अनूठी आस्था : छठी मैया से संतान प्राप्ति के लिए मांगे हुए एक ही गांव के “छट्ठू” नाम के हैं कई युवक || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर से तेज तर्रार पत्रकार निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपुर कमिश्नरी के बल्लीकित्ता गांव में छठपर्व पर इस बार एक अलग ही नजारा दिखा। छठ घाट पर एक दो नहीं बल्कि 5 से ज्यादा वैसे युवक मिले, जिसका नाम छट्ठू था। पूछने पर बताया कि छठी मैया से मेरे माता पिता ने संतान प्राप्ति के रूप में मांगा था। इसलिए नाम छट्ठू रखा गया है। बल्लीकिता गांव के ही समाजसेवी आशा देवी कहती हैं कि ये रिवाज तो सदियों पुरानी है। मौके पर छोटन ठाकुर जी मिले जो इस बार 4 बच्चों का मुंडन किया था। बताते हैं कि जिस बच्चे का जन्म छठी मैया की कृपा से हुआ, उसका मुंडन छठ घाट पर अनिवार्य होता है। DESK 04