March 26, 2021
GS के कवरेज़ का असर : छात्रों के मांग पर पुनः घोषित की गयी परीक्षा|| GS NEWS
नवगछियाDESK 04नवगछिया – छात्रों के मांग पर स्नातक ऑनर्स खंड दो के तीसरे पेपर भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी और ग्रामीण अर्थशास्त्र की परीक्षा तिथि विश्वविद्यालय द्वारा पुनः घोषित किया गया है. परीक्षा अगले माह 17 अप्रैल को प्रथम पाली में पूर्व से निर्धारित केंद्रों पर ली जाएगी. उक्त आशय की जानकारी गजाधर भगत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ शिवशंकर मंडल ने दी है. मालूम हो कि 19 मार्च को विश्वविद्यालय द्वारा उक्त विषयों की परीक्षा प्रथम पाली में ली जानी थी. लेकिन उक्त परीक्षा को लेकर एक भ्रामक परीक्षा प्रोग्राम सोसल मीडिया में वायरल था जिसमें उक्त परीक्षा दूसरी पाली में होगी, यह जानकारी दी गयी थी. नवगछिया के जीबी कॉलेज और मदन अहल्या महाविद्यालय में अधिकांश छात्र छत्राएं दूसरी पाली में […]