Tag Archives: . chhatr r j d ne

Noimg

छात्र राजद ने स्थाई प्राचार्य की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जेपी कॉलेज नारायणपुर में स्थाई प्राचार्य की मांग को लेकर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह के नेतृत्व में छात्र राजद ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय के द्वारा जेपी कॉलेज नारायणपुर के साथ भेदभाव किया जाता हैं जहां एसएम कॉलेज भागलपुर का प्राचार्य का निलंबन 29 जनवरी को होता है और 1 तारीख को उस एसएम कॉलेज को नया प्राचार्य दिया जात है. ज्ञात हो कि जेपी कॉलेज का प्राचार्य अंतिम जनवरी को सेवानिवृत्त हुवें, लेकिन अब तक नया प्राचार्य नियुक्त नहीं किया गया. छात्र राजद ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुवे जल्द से जल्द प्राचार्य का बहाली नहीं करने पर अनिश्चित कालीन धरना की बात कहीं.छात्र राजद […]

छात्र राजद ने टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य संजय चौधरी के एक्सटेंशन को लेकर खोला मोर्चा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी अगर संजय चौधरी को नहीं हटाया गया तो छात्र राजद करेगा जोरदार आंदोलन भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य संजय चौधरी के 5 साल पूरा हो जाने के बावजूद विश्वविद्यालय के द्वारा उन्हें एक बार फिर से एक्सटेंशन देने को लेकर की जा रही कवायद के विरोध में छात्र राजद के द्वारा लगातार आंदोलन का दौर जारी है। इसी को लेकर आज टीएनबी कॉलेज से विश्वविद्यालय तक छात्र राजद के द्वारा विरोध मार्च निकाला गया। जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन और टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। छात्रों का कहना है कि संजय चौधरी पर पहले भी कई वित्तीय अनियमितता के आरोप लग चुके हैं और जांच में वह सही भी पाए […]

छात्र राजद ने दिया धरना, फूंका पुतला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जीबी कॉलेज में नवगाछिया में छात्र राजद के द्वारा स्थाई कुलपति के मांग और पार्ट 2 एग्जाम के लिए धरना प्रदर्शन एवं पुलता दहन किया गया. छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह ने कहा की कुलपति लगातार 8 महीने से विश्वविद्यालय से गायब हैं और अभी तक स्थाई कुलपति नहीं हैं. स्थाई कुलपति की मांगों को लेकर आज सम्पूर्ण छात्र राजद के  द्वारा कुलपति का पुतला फूका गया. साथ ही उन्होंने कहा की तिलकामांझीभागलपुर  विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता, लूट-घोटालों, वर्षों से लंबित बहाली, स्थाई कुलपति और शिक्षकों की बहाली, बदतर होती जा रही पुस्तकालय, प्रोयगशाला और शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने हेत्तु एक व्यापक और बड़े छात्र आंदोलन धरना-प्रदर्शन की शुरुआत हो चुकी है. अब जब तक […]