Tag Archives: Chhatra- Chhatron ko

Noimg

छात्र-छात्राओं को मंजूषा कला का गुर सिखाएंगे नवगछिया के अश्विनी आनंद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के अश्विनी आनंद मुख्य प्रशिक्षक बन सिखाएंगे मंजूषा कला के गुर नवगछिया के महदत्तपुर के शालिग्राम ठाकुर के पुत्र युवा मंजूषा कलाकार अश्विनी आनंद का चयन बिहार के छात्र-छात्राओं मंजूषा पेंटिंग के प्रशिक्षण देने के लिए मुख्य कलाकार के रूप में किया गया।मालूम हो कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार ललित कला अकादमी, पटना के संयुक्त तत्वाधान में कार्टून प्रशिक्षण, मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, मंडला पेंटिंग एवं टेराकोटा का परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर, भारतीय नृत्य कला मंदिर, फ्रेजर रोड, पटना में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नवगछिया के महदत्तपुर निवासी शालीग्राम ठाकुर के पुत्र बाल दिवस के अवसर पर भागलपुर की पहचान मंजूषा पेंटिंग के मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर चयन हुआ […]