September 22, 2022
छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है करियर काउंसलिंग ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नारायणपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में करियर काउंसलिंग का सेमिनार आयोजित किया गया.करियर काउंसलर कुमार भास्कर, करियर इन्फोटेक, भागलपुर का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया. अपने स्वागतीय साधुवाद में प्राचार्य रोशन लाल ने कहा करियर काउंसलिंग कराने से बच्चों के मन में छिपी हुई सारी जिज्ञासाऐं शांत होती है और साथ ही साथ उसका विज़न भी क्लियर होता है .पूरे कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अजीत कुमार ने बताया आज के दौर में औद्योगिकरण काफी निम्न स्तर पर है ऐसे में बेरोजगारी भुखमरी से हमारा समाज बुरी तरह से जूझ रहा है इस मुहाने पर कैरियर का चुनाव कैसे किया जाए इस पर चिंतन, मनन और गुनन करना बहुत ही जरूरी हो […]