Tag Archives: chhintai

Noimg

छिनतई कांड के अपराधी को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा लूट छिनतई जैसी घटनाओं का दिया जाता था अंजाम नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थानांतर्गत NH-31 स्थित खरीक चौक के पास एक मोटर साईकिल पर सवार दो अपराधकर्मी के द्वारा एसबीआई खरीक शाखा से पचास हजार रूपया निकाल कर घर जा रही एक महिला के हाथ से रूपया पाली थैला छिनकर भागने की सूचना प्राप्त हुई। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या-88/24 दिनाक 02.05.24 बारा-356/379 भा०व०वि० दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष खरीक एवं थाना के अन्य पदाधिकारी तथा डी०आई०पू० टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर त्वरीत कार्रवाई करते […]

गोपालपुर : गोसाईंगांव के निकट सरेआम छिनतई की घटना || GS NEWS

अपराधDESK 020

गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के चौदह नंबर सडक पर गोसाईंगाँव के निकट निजी कंपनी के डिलीवरी ब्याय से गुरुवार की दोपहर के बाद बेखौफ अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर हथियार के बल पर राजेश कुमार से 24 हजार रुपये नगद व मोबाइल छीन लिया. इसकी सूचना डिलीवरी ब्याय राजेश कुमार ने ततकाल गोपालपुर पुलिस को दिया. पुलिस ततकाल घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू किया. थानाध्यक्ष इंसपैक्टर कुणालआनंद चक्रवत्ती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. कहां से डिलीवरी देकर वापस आ रहा था व उसके मोबाइल का सूजाक निकाल कर जांच पडताल किया जायेगा. DESK 02

नवगछिया : जीविका समूह के कोषाध्यक्ष से पचास हजार की छिनतई || GS NEWS

अपराधDESK 020

नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के एसबीआई खरीक बाजार शाखा से ₹50000 रुपए निकालकर अठानियां जा रही जीविका समूह के महिलाओं से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार झपटमारो ने लीची बागान के समीप चिंताई की घटना को अंजाम दिया. महिलाओं ने खरीक थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है इस संदर्भ में पूछे जाने पर पठानिया के तुलसी जीविका समूह की कोषाध्यक्ष उर्मिला देवी ने बताया कि वह अन्य तीन महिलाओं अनीता सुनीता और नूतन के साथ बुधवार को बाजार एसबीआई से खरीक बाजार एसबीआई से ₹50000 की निकासी कर गांव जा रही थी . रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार झपटमार अपराधियों ने झपट कर थैला छीन लिया जिसमें नगद ₹50000 रु, आधार कार्ड,एटीएम था. महिलाओं का रोते-रोते बुरा हाल था […]