October 11, 2024
चिन्हित हॉट स्पॉट, मेला पंडालों की सुरक्षा को लेकर केनोपी लगाकर लोगों के बीच पंपलेट का वितरण ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनियंत्रण कक्ष स्थापितसरकारी नम्बर से किया अवगत नवगछिया। अग्निशामालय नवगछिया के द्वारा गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी सातों प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के अवसर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अग्निशमन पदाधिकारी नवगछिया सअप अभय कुमार सिंह, नियंत्रण कक्ष नवगछिया प्रधान अग्निक धीरज कुमार के नेतृत्व में कुल 19 चिन्हित हॉट स्पॉट, मेला पंडालों की सुरक्षा को लेकर केनोपी लगाकर लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया साथ ही. मॉक ड्रिल के माध्यम से सामान्य आग, चूल्हे की आग़, बिजली के शॉर्ट सर्किट एवं बीड़ी सिगरेट से लगने वाली आग से सावधानी के बारे में बताया गया। पंडाल ऊंची हो, अगरबत्ती सावधानी से जलाएं, जरनेटर के साइलेंसर का मुह ऊपर की ओर रखें। तिरंगा […]