Tag Archives: Chori kand ke

चोरी कांड के तीन अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। विगत माह 30 नवंबर को गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी वादी नितीश कुमार पिता स्व सुरेश सिंह के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके दुकान माँ गायत्री कृषी सेंटर से गेहूँ का बीज एवं मक्का का बीज तथा नकद 35 हजार रूपया अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या 274/24 सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं सीसीटीबी फुटेज के आधार पर कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाइंगांव निवासी राजा कुमार पिता सत्यनारायण मंडल, चंदन कुमार पिता दुर्गे मंडल और रौशन कुमार पिता उपेन्द्र मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। DESK 04 B