Tag Archives: Chori ke aarop mein Gruh Swami ne Ek vyakti ko dabocha

नवगछिया के नयाटोला में चोरी के आरोप में गृह स्वामी ने एक व्यक्ति को दबोचा || GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया नया टोला में एक किराना दुकान समेत घर के जेवरातों की चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की बाबत नया टोला निवासी कुंदन साह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को जब वह पेशाब करने जगा तो उसने देखा कि दो व्यक्ति भाग रहे हैं और एक व्यक्ति अपने कंधे पर बैग को टांग कर भागने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद उन्होंने हल्ला किया तो कई स्थानीय लोग मौके पर आ गए. स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति वहीं पर धर दबोचा जबकि दो व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहा. जब छोटू कुमार के बैग की […]