February 27, 2025
चूल्हे की चिंगारी से फूंस के घर मे लगी आग, सारा सामान जलकर राख ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK2025विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया आग पीड़ित को क्षतिपूर्ति व सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग ग्रामीणों की नवगछिया। बिहपुर जमालपुर रेलवे ढाला के समीप बुधवार की संध्या खाना पकाने के दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी से बबलू साह के घर मे आग लगने से फूंस का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। वही घर मे रखा अनाज, कपड़े, बर्तन व फर्नीचर व नकदी समेत सारा सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया। वही घटना के वक्त बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र अपने कार्यकर्ताओं के साथ नारायणपुर के रायपुर में यज्ञ का उद्घाटन कर उसी रास्ते से एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर लौट रहे थे। आगलगी स्थल से धुंआ उठता देख विधायक ने तुरंत अपनी गाड़ी […]