Tag Archives: Chunari odha

Noimg

चुनरी ओढ़ा बेटी को किया था ससुराल विदा, दो साल बाद उसी के शव को चुनरी ओढ़ा कर भेजा श्मशान घाट ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के नगरह जोनिया में विवाहिता की गला दबाकर हत्या मायके वाले नें लगाया पति भैसुर ,सास ,ससुर पर हत्या का आरोप नवगछिया : बीती रात महिला की गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक महिला नगरह जोनिया के अमित शर्मा की पत्नी पिंकी देवी है. महिला के पिता पूर्णिया जिला भवानीपुर थाना के जाबे के मोकनी मिस्त्री ने बताया कि मेरी पुत्री के ससुराल वालों ने गला दबा कर हत्या कर दी है. अमित व पिंकी की शादी दो वर्ष पूर्व दोनों पक्षों की सहमति से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से पिंकी देवी को संतान नहीं हुआ था. ससुराल वाले प्रताड़़ित करते थे. ससुराल वाले बांझ कह कर ताना मारते थे. पिंकी […]