December 22, 2020
बिहपुर : गुवारीडीह में कोसी की धारा को मोड़ने काे लेकर सीएम के निर्देश पर सर्वे कार्य हुआ शुरू || GS NEWS
जयरामपुर गुवारीडीहसरकारी योजनाDESK 02 बिहपुर: प्रखंड के जयरामपुर-गुवारीडीह में रविवार को सीएम नीतीश कुमार कोसी कटाव के कारण धस्त होने के बाद स्थानीय लोगों को मिल रहे प्राचीण चंपा सभ्यता से जुड़े प्रमाणिक अवशेष व सामग्री समेत अवशेष स्थल का अवलोकन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इस इलाके को कोसी के कटाव से संरक्षित करने के लिए यहां पर कोसी के वर्तमान धारा को फिर से पुराने धारा में लाने के लिए निर्देश दिए थे।इधर सोमवार से ही सीएम के निर्देश पर गुवारीडीह में कोसी की धारा को मोड़ने काे लेकर सर्वे कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को जल संसाधन,विभाग नवगछिया के एसडीओ विजय कुमार अलबेला के नेतृत्व में जेई कविरंजन,रंजीत,अनिल व विजय कुमार आदि ने कोसी कटाव रोकने के लिए गुवारीडीह […]