May 27, 2021
वेक्सिनेशन वाहन 🚑 को देखतें बोले ग्रामीण : सुईया 💉 लेला के बाद मरी जैबै त हमारा बाल बच्चा क के देखतै 🙄, बीडीओ खुद नय लेलकै सुइया, हमरसनी क दै ल एलौ छै ||GS NEWS
नवगछियाDESK 04लेखनी : ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक’ जीएस न्यूज़ नवगछिया : कोरोना की लड़ाई में सबसे सशक्त हथियार वैक्सीन साबित हुआ है लेकिन ग्रामीण इलाकों में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है. विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य कर्मी इस तरह की समस्या जूझ रहे हैं. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न पीएचसी स्तर से रवाना किये गए टीका एक्सप्रेस को बुधवार के दिन भी कई जगहों से वापस लौटना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को बैरंग ऐसे जगह से लौटना पड़ा. गोपालपुर पीएचसी से टीका एक्सप्रेस जब अभिया गाछी टोला पहुंची तो देखते ही देखते स्थानीय लोगों को पता चल गया कि उक्त वाहन के साथ पूरी टीम वैक्सिनेशन करने आयी है. इसके बाद ग्रामीणों ने […]