November 15, 2022
कोर्ट परिसर से कैदी हथकड़ी खोलकर हुआ फरार || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी बिहार में पुलिसिया चौकशी एक बार फिर से सवालों के घेरे में भागलपुर, बिहार में पुलिसिया चौकशी एक बार फिर से सवालों के घेरे में है, मामला भागलपुर कोर्ट का है, भागलपुर कोर्ट परिसर से ही कैदी हो रहे हैं फरार ,कोर्ट में कई बार कैदियों के फरार होने की घटना सामने आ चुकी है , यह कोई नई बात नहीं, फिर भी पुलिस प्रशासन इस पर सख्ती नहीं बरत रही है ,कुछ दिन पहले बिना पुलिस के ही कैदियों को कोर्ट परिसर से बाहर आकर अपने गाड़ियों में बैठते हुए देखा गया था , गौरतलब हो कि भागलपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान कई कैदी पिछले एक साल में फरार हो चुके हैं। लेकिन उसके […]