December 6, 2021
कोविड-19 की तीसरी लहर ओमी क्रोन की आहट के पहले महंगे एंबुलेंस से बचने और मरीज को बचाने की कवायद भागलपुर में हुई नए रूप में प्रारंभ ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04कोविड 19 की तीसरी लहर ओमीक्रोन कि आहट के पहले महंगे एम्बुलेंस से बचने और मरीज को बचाने की की कवायद भागलपुर से शुरू हो गई है। टोटो जैसे ई रिक्शा को ईको फ्रेंडली एम्बुलेंस के रूप में ईजाद किया गया है। उसके अंदर वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, बाई पैप, सिरिंज पम्प और न्यूबिलाइजर जैसी लाइफ सपोर्ट सुविधाएं मौजूद की गई है। टोटो की डिजाइन अलग तरीके से किया गया है। 40 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी गंभीर मरीज के इलाज के लिए आना जाना संभव है। पेशे से डॉक्टर और इंजीनियरिंग ब्रेन वाले डॉक्टर इम्तियाजुर रहमान और डॉक्टर इमराना रहमान ने अपने ऑरेंज हॉस्पिटल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी की मदद से सोलो ई रिक्शा एम्बुलेंस तैयार किया है। फिलहाल लागत लगभग 3 […]