Tag Archives: creative

NAUGACHIA : मात्र 10 मिनट में फ़ोटो बना देनें वाले क्रिएटिव अनुज को मिला ढ़ेरों उपहार,कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार नें किया सम्मानित || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद द्वारा क्रिएटिव छात्र आर्टिस्ट अनुज कुमार को उपहार देकर किया सम्मानित नवगछिया : नवगछिया नगर परिषद के हरनाथचक वार्ड 28 निवासी पप्पू सिंह के पुत्र अनुज कुमार को उनकी असाधारण कला के लिए सम्मानित किया गया। अनुज कुमार, जो अपनी क्रिएटिव एक्टिविटी से सभी को प्रभावित करते हैं, केवल 10 मिनट में किसी भी इंसान या दृश्य का फोटो बना सकते हैं। नवगछिया के अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के कक्षा दो के छात्र अनुज कुमार ने अपनी कला से सभी को हैरान कर दिया। मौके पर अनुज की प्रशंसा करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी   मुकेश कुमार ने कहा कि क्रिएटिव अनुज की में जो प्रतिभा है वह बिल्कुल अद्भुत है कुछ दिन पहले ही अनुज ने एक कार्यक्रम […]