Tag Archives: Cricket Mech

क्रिकेट मैच में आशाटोल को हरा सतीशनगर बना विजेता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर के खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आशाटोल व सतीशनगर के बीच हुआ. जिसका उद्घाटन आईसीसी कोचिंग के डायरेक्टर सह शिक्षक विन्देश्वरी शर्मा व भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश नागर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. आशाटोल के अंगद शर्मा ने बताया कि टाॅस जीतकर आशाटोल ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए सतीशनगर ने बीस ओवर में 217 रन बनाये. जबाब में आशाटोल ने रोचक मुकाबले में बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 211 रन ही बना पाया.मुख्य अतिथि विधायक ई.शैलेंद्र ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया.आयोजन समिति ने सतीशनगर के आनंद कुमार को मैन ऑफ द मैच और […]