Tag Archives: cricket tournament ka Bhavya shubharambh

Noimg

5 दिवसीय ईआर-1 इंट्रा-रीजनल स्पोर्ट्स मीट (IRSM) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ || GS NEWS

आयोजनभागलपुरDESK 1010

प्रदीप विद्रोही भागलपुर: एनटीपीसी कर्मियों के बीच टीम भावना और स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ईआर-1 इंट्रा-रीजनल स्पोर्ट्स मीट (IRSM) क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ आज एनटीपीसी कहलगांव में बड़े उत्साह और जोश के साथ हुआ। यह पांच दिवसीय खेल टूर्नामेंट आगामी दो मार्च तक चलेगा, जिसमें एनटीपीसी कहलगांव, फरक्का, कांटी, बीआरबीसीएल, एनपीजीसीएल और पतरातू की टीमें हिस्सा ले रही हैं। गुरुवार को इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन सुदीप नाग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व- I) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर संदीप नाइक, प्रमुख, परियोजना (कहलगांव) भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में सुदीप नाग ने खेल आयोजनों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों में एकता […]