February 26, 2025
शिक्षकों की लापरवाही से छात्रा हुई बेहोश, पानी पीने के दौरान लगा विद्युत करंट का झटका || GS NEWS
घटनानारायणपुरDESK 101भागलपुर: नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित मौजमा हाई स्कूल में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही के कारण एक छात्रा विद्युत करंट की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार, नवमीं कक्षा की छात्रा बेबी कुमारी ने बताया कि स्कूल में शिक्षिका द्वारा कुरकुरे खाने के बाद वह पानी पीने के लिए गई थी, तभी उसे विद्युत करंट का झटका लग गया। सहपाठियों ने उसे झटके से अलग किया और वह और उसके सहपाठी दोनों रोने लगे। इसके बाद, जब छात्रा ने शिक्षकों से छुट्टी मांगी तो शिक्षकों ने उसे बैग लेकर जाने की अनुमति नहीं दी। छात्रा स्कूल से बाहर निकली और सड़क पर जाते हुए चक्कर खाकर गिर पड़ी। इसके बाद, पास में स्थित दुकान पर […]