Tag Archives: D I G ne

Noimg

डीआईजी ने कदवा दियारा में गरूड़ प्रजनन स्थल का किया अवलोकन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

डीआईजी के साथ नवगछिया एसपी और एसडीपीओ भी थे मौजूद नवगछिया। भागलपुर पूर्वी प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद ने भगवान विष्णु के वाहक गरुड़ों के प्रजनन स्थली के रूप में विश्व विख्यात नवगछिया के कदवा दियारा पहुंचकर गरूड़ प्रजनन स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज और नवगछिया एसडीपीओ ओमी प्रकाश अरुण मौजूद थे। कदवा दियारा के बगड़ी टोला गरूड़ देखने पहुंचे डीआईजी को स्थानीय ग्रामीण गरूड़ गार्जियन और गरूड़ सेवियर्स ने गरुड़ों के प्रजजन व संरक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।ग्रामीणों ने बताया कि कोसी कदवा दियारा लगातार दुर्लभ पक्षियों का बसेरा बनता जा रहा है। बड़े गरुड़ ने अपना बसेरा बना लिया है। पक्षियों को यहां की आवोहवा पसंद आ रही […]

Noimg

डीआईजी नें दिया प्रशिक्षु पीटीसी सिपाही को अच्छा अफसर बनने के टिप्स ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : प्रशिक्षु पीटीसी सिपाही को अच्छा अफसर बनने के टिप्स डीआईजी ने दिये. प्रशिक्षण ले रहे पीटीसी सिपाही का जायजा भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने लिया. उन्होंने बताया कि नवगछिया पुलिस लाइन में पीटीसी प्रशिक्षुओं की ट्रैनिंग चल रही है. प्रशिक्षणार्थियों को दायित्वों का बोध कराया गया. वह अब सिपाही से प्रोन्नत होकर अफसर बन रहे हैं. उन्हें अपने अनुभवों से भी रू-ब-रू कराया. कुल मिलाकर उन्होंने अपना अनुभव अच्छा बताया है. खेल से संबंधित कुछ कमियां है जो कि प्रशिक्षु रहने के कारण अवश्य उन्हें उपलब्ध कराया जाना चाहिए. छह माह की ट्रैनिंग होती है. दो दिसंबर तक प्रशिक्षण चलेगा. इन लोगों ने कोई शिकायत नहीं की है. इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय, मेजर कुणाल […]

डीआईजी ने किया रंगरा और परवत्ता थाना का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अपराधियों के विरूद्ध शतत कार्रवाई करे पुलिस नवगछिया – भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने रंगरा और परवत्ता थाना का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के बाद डीआईजी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले दिनों से रंगरा में अपराध काफी बढ़ा हुआ था. जिसको लेकर उन्होंने थाने की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस ने अच्छा काम भी किया है. बरामदगी भी की गयी है. अपराधियों के विरूद्ध शतत कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है. डीआईजी ने कहा कि शराबबंदी को लेकर विभिन्न चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि शराब खरीक बिक्री से संबंधित जो भी सूचना हो उससे थाने को तुरंत अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने […]