Tag Archives: Dahej hatya

Noimg

दहेज हत्या कांड के आरोपित को घर से किया गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस ने बीरबन्ना पासी टोला से बुधवार को दहेज हत्या कांड का आरोपित हिंगन चौधरी के पुत्र बिक्रम चौधरी को घर से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते बताया कि आरोपित को गुरुवार को स्वास्थ्य जांचोपरांत जेल भेजा जायेगा.ज्ञात हो कि दस जून को बिक्रम चौधरी की पत्नी रूबी देवी (21) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. मामले में मृतका के मामा बेगूसराय के नीतिश कुमार ने रूबी के पति बिक्रम चौधरी सहित अन्य पर दहेज के लोभ में हत्या का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. DESK 04 B