August 6, 2024
दहेज को लेकर महिला की हत्या कर शव को कोसी नदी में बहा देने का आरोप | | GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 Bनवगछिया के रंगरा थाना के जहांगीरपुर बैंसी में दहेज को लेकर मु. फैयाज ने पत्नी शबाना की हत्या कर शव को कोसी नदी में बहा देने का आरोप लगाया. इस संबंध में शबाना की मां खरीक थाना के खरीक बजार के बड़ी घरारी निवासी वजीर की पत्नी समीना खातुन ने रंगरा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. समीना खातुन ने पुलिस को बताई कि शबाना की शादी दो वर्ष पूर्व दोनों पक्ष की सहमती से मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार मु. फैयाज के साथ हुई थी. शबाना को ससुराल वाले बराबर दहेज के लिए परेशान करते रहते थे. दहेज के लिए एक लाख रूपये की मांग करते थे. दहेज नहीं देने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित […]