Tag Archives: Dainik urdu ke

Noimg

दैनिक उर्दू के पत्रकार के 29 वर्षीय पुत्री की डेंगू बीमारी से हुई मौत || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में लगातार डेंगू का कहर देखा जा रहा है वही डेंगू से देर रात एक मौत भी हो गई है। जगदीशपुर प्रखंड के इमामपुर पंचायत के रहने वाले एक दैनिक उर्दू के पत्रकार आफाक असद आजाद की 29 वर्षीय पुत्री फरहीन नाहिद की मौत डेंगू से हो गई। 3 दिन पहले ही उसे जांच के क्रम में पता चला था कि डेंगू है। जिसके बाद परिजन प्राइवेट चिकित्सकों से उसका इलाज करा रहे थे। देर रात हालत नाजुक होने पर उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण घर के आगे नाला नहीं रहने के कारण जलजमाव […]