Tag Archives: Dak vibhag duwara

Noimg

डाक विभाग द्वारा भागलपुर से कई जिलों के कार्य होंगे संपादित, भवन बनकर तैयार, जल्द होगा उद्घाटन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भारत सरकार के पोस्ट मास्टर जनरल ने किया पोस्ट ऑफिस में बन रहे नए भवन का निरीक्षण भागलपुर बड़ी पोस्ट ऑफिस में भारत सरकार के द्वारा चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बिहार प्रमंडल के सुजीत कुमार चौधरी पहुंचे उन्होंने भागलपुर में बन रहे भवनों का निरीक्षण किया उन्होंने बताया बेगूसराय भागलपुर कटिहार मुंगेर नालंदा नवादा पूर्णिया सहरसा इन सभी जिलों का कार्य भागलपुर के इस भवन से संपादित किया जाएगा उन्होंने बताया कि यह भवन लगभग बनकर तैयार हो गया. है उसके कंप्यूटर विभाग लेखापाल विभाग एवं स्टाफ विभाग स्टॉक विभाग को जल्द दुरुस्त कर काम प्रारंभ कर दिया जाएगा उसके बाद विधिवत उद्घाटन कराया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा की इस भवन के बन जाने से अब डाक विभाग के […]