Tag Archives: Danpatti niyay ke

Noimg

दंपत्ति न्याय के लिए पहुंचे आयुक्त कार्यालय || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर एक दंपत्ति भागलपुर के आयुक्त दयानिधि पांडे को अपनी गुहार लगाने पहुंच गए। मामला क्या है? यह मामल दिसंबर 2021 का है जब गोराडीह के रहने वाले मिथुन कुमार अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल डिलीवरी कराने आए थे तो आशा और कुछ बिचौलियों के द्वारा उससे पैसे की मांग की थी जिसको उसने दे दिया था और आश्वासन दिया था कि आपकी पत्नी का डिलीवरी नॉर्मल होगा। जिसकी शिकायत सिविल सर्जन से भी की थी और सिविल सर्जन ने संज्ञान लेते हुए मिथुन कुमार को पैसा वापस कर दिया था। और उसका नॉर्मल के बजाय सीजर करके उसकी डिलीवरी की गई थी। कुछ दिन उपरांत मिथुन की […]