Tag Archives: daroga

Noimg

दरोगा बताकर लिया 12 लाख रुपए का दहेज:32 लाख में तय हुई थी शादी; लड़के ने कहा था- ट्रेनिंग चल रही है, लड़कीवालों की पड़ताल में निकला फर्जीभागलपुर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

आरोपी फर्जी दरोगा। आरोपी ने किसी दोस्त की वर्दी पहनकर फोटो खिंचवाई थी और लड़कीवालों को भेजा था। – Dainik Bhaskarआरोपी फर्जी दरोगा। आरोपी ने किसी दोस्त की वर्दी पहनकर फोटो खिंचवाई थी और लड़कीवालों को भेजा था।भागलपुर के नवगछिया के बलहा गांव से एक फर्जी दरोगा की कहानी सामने आई है। आरोप है कि शादी के लिए एक लड़के ने लड़की वालों को खुद को ट्रेनी दरोगा बताया। इसके बाद शादी तय हुई। लड़के वालों ने दहेज के रूप में 32 लाख रुपए की डिमांड की। लड़की वालों ने 12 लाख रुपए दे भी दिए, लेकिन बाद में मामला खुला तो पता चला कि लड़का फर्जी दरोगा है। मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी फर्जी दरोगा की […]

नवगछिया के भवनपुरा का छात्र बना सब इंस्पेक्टर ||GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – ख़रीक प्रखंड के भवनपुरा निवासी स्वर्ग० गनौरी मंडल पूर्व मुखिया के पुत्र अंकुश कुमार ने दोरोगा की परीक्षा पास की हैं . इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक की परीक्षा हाईस्कूल नवगछिया से परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया. इंटर की भी परीक्षा नवगछिया हाई स्कूल से विज्ञान संकाय में प्रथम श्रेणी में पास किया. स्नातक की परीक्षा भौतिकी से मगध विश्वविद्यालय टीपीएस कॉलेज से पास किया हैं । पटना में रहकर ही दरोगा की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे । मम्मी मीना देवी पुत्र की सफलता से काफी खुश हैं. भाई प्रशांत कुमार भी पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं । अंकुश कुमार बताते हैं कि उन्होंने भरपूर […]