Tag Archives: Darwaza khulte hi

Noimg

दरवाजा खुलते ही दिखा एक महादलित परिवार के पाँच सदस्य खून से लहूलुहान व अचेत मुद्रा में, एक की मौत, जख्मी में दो मासूम और एक महिला भी शामिल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नवगछिया के पुलिस जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव में एक महादलित परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल मिले. इनमें एक व्यक्ति को मृत पाया गया है. जबकि अन्य चार लोगों की हालत नाजुक है. जख्मी में दो मासूम व एक महिला भी शामिल है.खून से लथपथ पूरा परिवारसोनवर्षा वार्ड नंबर 15 के हरिजन टोला की ये घटना है. बताया जा रहा है कि जिस परिवार के साथ ये घटना घटी है. उसके घर का दरवाजा सुबह बहुत देर तक नहीं खुला. जिसके बाद रमेश कुमार ने घर का दरवाजा खुलवाया तो सभी दंग रह गये. अंदर खून से लथपथ पूरा परिवार पड़ा था. जिसमें एक मृत […]