Tag Archives: Data magan shah

दाता मांगन शाह के मजार पर पूर्व सांसद बूलो मंडल ने किया चादरपोशी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर के मिल्की स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैह के दर पर मंगलवार को जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भागलपुर शलैश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने सूफी संत दाता मांगन शाह की मजार पर चादरपोशी किया। वहीं क्षेत्र में शांति, समृद्धि और खुशहाली की दुआ की कामना की। साथ ही उन्होने देश में सामाजिक न्याय, साम्प्रदायिक सद्भाव और समाज के बीच अमन चैन कायम करने की दुआ मांगी। दाता मांगन शाह का मजार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। यहां कायस्थ परिवार के लोग पहली चादर पोशी करते हैं। इस दौरान पूर्व सांसद बूलो‌ मंडल, आलोक यादव, युवा समाजसेवी कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, जिला परिषद मोईन राइन, पैक्स भानु झा, गौरव कुमार, सौगंध कुमार […]

Noimg

दाता मांगन शाह के मजार पर जायरीनों की उमड़ी भारी भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कई जिलों एवं राज्यों से पहुंच रहे हैं जायरीन नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मिल्की स्थित हजरत सैयदना दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी का सिलसिला शनिवार से अनवरत जारी है। शनिवार की रात्री 12:05 बजे पारंपरिक बिहपुर के कायस्थ परिवार के द्वारा पहली चादरपोशी की गई। वही इस अवसर पर मेला परिसर को कई तरह के बल्बों से सुसज्जित तरीके से सजाया गया है। पुरा मेला क्षेत्र रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगा रहा है। मेले में तारामाची, नौका, बलून व दर्जनों झूला आकर्षण का केंद्र है। युवा वर्ग नौका, झूला व तारामाची पर भरपूर आनंद ले रहे है। मेले में कई जिलों व राज्यों से हजारों हजार की संख्या में जायरीन पहुंच रहे हैं। सूफियाना कलाम, कव्वाली व […]