February 19, 2025
दाता मांगन शाह के मजार पर पूर्व सांसद बूलो मंडल ने किया चादरपोशी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। बिहपुर के मिल्की स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैह के दर पर मंगलवार को जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भागलपुर शलैश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने सूफी संत दाता मांगन शाह की मजार पर चादरपोशी किया। वहीं क्षेत्र में शांति, समृद्धि और खुशहाली की दुआ की कामना की। साथ ही उन्होने देश में सामाजिक न्याय, साम्प्रदायिक सद्भाव और समाज के बीच अमन चैन कायम करने की दुआ मांगी। दाता मांगन शाह का मजार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। यहां कायस्थ परिवार के लोग पहली चादर पोशी करते हैं। इस दौरान पूर्व सांसद बूलो मंडल, आलोक यादव, युवा समाजसेवी कान्तेश कुमार उर्फ टीनू यादव, जिला परिषद मोईन राइन, पैक्स भानु झा, गौरव कुमार, सौगंध कुमार […]