Tag Archives: dayalpur me

Noimg

दयालपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 11 जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार की दोपहर करीब दो बजे झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर सात महादलित टोला में बिजली के सॉर्ट सर्किट से आग लग गई।चूंकि हवा काफी तेज चल रही थी. इस कारण आग बड़ी तेजी फैली और छह घर को अपने आग़ोश में समेट लिया. चूंकि घर फूस व टाट का था. इसलिए आग बड़ी तेजी फैली.जिसमें राजाराज दास ,अमरेन्द्र पहाड़ी ,राजेंद्र पहाड़ी ,गायत्री देवी व अनिल पहाड़ी का घर जलकर राख हो गया।घर में रखे बाइक व साइकिल समेत बर्तन , कपड़ा अनाज पूरी तरह जल कर राख हो गये.वहीं एक घर से गैस सिलिंडर के विस्फोट आग का गोला सात घर पार कर विलास राम के घर पर जा गिरा.जबतक कोई कुछ समझ पाता.आग ने बड़ी […]

Noimg

दयालपुर में बिहार पुलिस दिवस पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को झंडापुर ओपी पुलिस ने प्रभारी अजीत कुमार की अगुवाई में बिहार पुलिस दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया.वहीं दयालपुर के वार्ड नंबर 6,7.8 में लोगों से जनसंवाद कर जागरूक किया. इस मौके पर लोगों से कहा अफवाहें से बचें.किसी भी घटना व सूचना को भली भांति जांच परख कर ही विश्वास करें या फॉरवर्ड करें. मद्यपान से बचें।.नशा सहेत ,परिवार व समाज के नुकसानदायक व दंडनीय अपराध है. भीड़ तंत्र का हिस्सा ना बने. उन्होंने सभी वार्ड के लोगों को वाडस्प पर गुर्प बनाकर लोगों को जोड़ा एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी कहा .इस मौके पर दरोगा योगेश कुमार सहित तीनों वार्ड के लोग मौजूद थे. DESK […]

बिहपुर : दयालपुर में श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान महायज्ञ के समापन पर उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को प्रखंड के दयालपुर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान महायज्ञ के समापन पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . प्रवचन कर्ता बाल संत विष्णु जी महाराज ने अपने स्वरों से कथा एवं भक्ति संगीत से सभी का मन मोहित कर दिया . कृष्ण सुदामा की मित्रता पे झाकी भी निकाली गई. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर समाजीक कार्यकर्ता रुपेश कुमार रुप ,रविशंकर ठाकुर,बिजो झा,मनोज झा,पंकज झा,कैलू झा,विधान ठाकुर मुख्य कार्यकर्ता के रुप में मौजूद रहे और इस सबो ने दिवसीय महायज्ञ को सफल बनाया.मौके पर ग्रामीण भी मौजूद थे. DESK 04