Tag Archives: deewani

7 समुंदर पार कर England से Sultanaganj गंगा घाट पहुंची भोलेनाथ की Diwani रेबीका, करेंगी पैदल यात्रा

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरसावनBarun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के सुलतानगंज मे सावन के पावन महीना में यु तो देश के कई हिस्सों सहित पड़ोसी देश नेपाल, भूटान से श्रद्धालू सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम के गंगा घाट से जल भर कर देवघर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने जाते हैं. लेकिन इस सावन सात समंदर पार कर भगवान महादेव शिव कि महिमा से रूबरू होने इंग्लैंड से रेबीका सुल्तानगंज पहुंची. रेबीका इंग्लैंड में एक टीचर है. रेबीका इंग्लैंड में रह रहे भारतीय से 110 किलोमीटर पैदल कांवर यात्रा के बारे सुनी थी. तब रेबीका को इस पैदल यात्रा को करीब से देखने कि उत्सुकता हुई. जिसके बाद से वह सुल्तानगंज आने कि ठान ली. पैदल कांवर यात्रा देखने के लिए रेबीका ने भागलपुर के पनसल्ला निवासी […]