Tag Archives: Der raat se

Noimg

देर रात से ही एक मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में है खड़ी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर हरिजन टोला में देर रात से ही एक मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में खड़ी थी। सुबह जब मोहल्ले के लोगों की नजर मोटरसाइकिल पर पड़ी तब लोगों ने एक दूसरे से पूछा कि कहीं मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने तो मोटरसाइकिल नहीं खड़ी कर दी है। जब इसका पता नहीं चला तब मोहल्ले के लोगों ने लावारिस मोटरसाइकिल की जानकारी पुलिस को दी। घंटों देर से पहुंची पुलिस मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में. लेकर थाना ले गई।वही आम लोगों को आशंका है कि मोटरसाइकिल चोरी कर कोई भाग रहा होगा और गाड़ी बंद हो जाने के कारण इसे यहां पर लगाकर फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी है शराब की […]