March 2, 2021
नवगछिया : देर रात तक कार्यालय खोल कर चरित्र प्रमाण पत्र किया गया निर्गत ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04नवगछिया : नवगछिया एसपी कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले अभ्यर्थियों की सोमवार को पूरे दिन भीड़ लगी रही. सभी अभ्यर्थी तीन मार्च को सेना भर्ती में शामिल होने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र के लिए देर शाम तक एसपी कार्यालय के समक्ष खड़े थे। नवगछिया एसपी ने कार्यालय के पास छात्रों की भीड़ देखते हुए द्दो अलग अलग टीम बनाकर सभी चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले युवकों के को देर रात तक कार्यालय खोलने खोलने का निर्देश दिया. मालूम हो कि सेना बहाली को लेकर नवगछिया एसपी कार्यालय में पिछले एक पखवारे से सैकड़ो युवक अपना चरित्र प्रमाण पत्र अलग-अलग थाने से आ रहे हैं. जिसके कारण यहां पर प्रतिदिन भीड़ लगा हुआ रहता है. […]