Tag Archives: Deshi katta aur do

Noimg

देशी कट्टा और दो चक्र जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार, लूटा गया टोटो बरामद || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर श्रीपुर गांव के पास से अपराधियों द्वारा लूटे गए टोटो को पुलिस ने बरामद कर लिया है जबकि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश नवटोलिया निवासी अरुण झा का पुत्र गुलशन कुमार है. मालूम हो कि बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर श्रीपुर गांव के पास से 14 नवंबर को देर शाम सफारी सवार अपराधियों ने पकरा बासा, कदवा निवासी टोटो चालक पूरण कुमार को बंधक बना कर टोटो ले भाग गए थे और कुछ नगदी की भी छिनतई कर ली थी. चालक को अपराधियों ने […]