Tag Archives: Dev dipawali pr

देव दीपावली पर 21000 दीयों से जगमग हुआ भवानीपुर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

काली मंदिर, राम मंदिर , हनुमान मंदिर, सरस्वती मंदिर, कालीघाट कबूतरा स्थान सहित एक दर्जन स्थलों पर दीप हुआ प्रज्वलित नवगछिया : श्री श्री 108 माँ दक्षिणेश्वरी काली पूजा समिति भवानीपुर में देव दीपावली के शुभ अवसर पर भवानीपुर के सभी ग्रामीण व युवा साथियों ने मंदिर प्रांगण में 21000 दीपों को जलाया। वही युवा समाजसेवी सौरभ पोद्दार ने बताया कि ग्रामीण एवं बुजुर्गों के सहयोग से हर साल की भांति इस साल भी मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में 21000 दीपों को जलाया गया । दीपों से काफी सुंदर आकृति को बनाया गया था । वहीं मौके पर मौजूद मेला कमिटी के व्यवस्थापक प्रशांत कुमार उर्फ़ पिंटू यादव, मंदिर कार्यकारणी के अध्यक्ष राम जी पोद्दार, पंडित बाबा प्रभात झा, मंदिर […]

Noimg

देव दीपावली पर दीयों से जगमगया मंदिर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:देव दीपावली पर रविवार की शाम में प्रखंड के बिहपुर के मां वाम काली मंदिर,कसेरा टोला स्थित छोटी मां काली मंदिर समेत बिचली कालीस्थान व पुरानी काली मंदिर औलियाबाद को दीयों से जगमग किया गया।बिचली काली मंदिर मंदिर, औलियाबाद की पूजा समिति के संयोजन में हुए इस दीपोत्सव में औलियाबाद समेत अन्य गांवों के सभी सैकड़ों की संख्या मेें श्रद्धालू शामिल हुए।मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था।इसी खुशी में देवताओं ने स्वर्ग में देव दीपावली मनाई तथा ऋषि मुनियों ने सर्वप्रथम धरती लोक पर शिवनगरी काशी में देव दीपावली उत्सव मनाया था।इस अवसर पर बिचली काली मंदिर औलियाबाद में पूजा कमेटी के अध्यक्ष छंगुरी सिंह, कोषाध्यक्ष शिवनंदन सिंह व महेश साह,सचिव चितरंजनकुमार रंजन,पंसस […]

देव दीपावली पर 5100 दीयों से जगमग हुआ उग्र श्मशानी कालिका मंदिर वैसी जहांगीरपुर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वैसी जहांगीरपुर स्थित उग्र श्मशानी कालिका मंदिर में नवयुवकों ने 5100 दीपों को प्रज्वलित कर जगमग कर दिया. नव युवकों ने बताया कि हर वर्ष मंदिर में दीपक को प्रज्वलित किया जाता है और काली माता की पूजा अर्चना की जाती है. इस आयोजन में नवयुवक चंदन यादव, गौतम यादव, देवराज यादव, संतसेवक यादव, गुड्डू कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं की भागीदारी है. इधर रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में देव दीपावली के शुभ अवसर पर भवानीपुर काली मंदिर में 16000 दीप जलाए गए मौके पर मौजूद पंडित अमित झा, शलेश झा,प्रशांत कुमार उर्फ़ पिंटू यादव, शम्भु कुमार भारती, कैलाश यादव, कन्हैया यादव, विश्वास झा,मंत्री ज़ी, सुधीर राणा,सागर,नागो यादव फौजी, बुलटन, प्रिंस, […]

देव दीपावली पर भवानीपुर काली मंदिर में जलाए गए 15 हजार 51 मिट्टी के दीये || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया | रंगरा प्रखंड स्थित दक्षिणेश्वरी मां काली मंदिर भवानीपुर में सोमवार को देव दीपावली के अवसर पर 15 हजार 51 मिट्टी के दिये जलाया गया। दीप प्रज्वलन से पहले वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा मां काली का पूजा पाठ किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी प्रोफेसर प्रभात झा के सानिध्य में शंखनाद, ढोल नगाड़ों और वैदिक मंत्रोच्चार से पुरा वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया। भक्ति भजन मंडली द्वारा भजनकीर्तन किया गया। देव दीपावली के महत्व को बताते हुए मंदिर के व्यवस्थापक प्रशांत कुमार उर्फ पिंटू यादव ने कहा की दैत्य से सभी देवी देवता परेशान थे। दैत्य त्रिपुर के उत्पीड़न से परेशान देवताओं ने इससे मुक्ति के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की। जिसके बाद भगवान शिव ने देवताओं […]

देव दीपावली पर दीयों से सजा साईंनाथ दरबार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल का नवनिर्मित श्री साईंनाथ मंदिर में कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर काशी के तर्ज श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार को दीपोंत्सव कार्यक्रम का खासा उत्साह देखने को मिला श्रद्धालुओं ने संध्या के समय मिट्टी के 108 दियों‌ की दीपमाला बनाई और मंदिर में भजन पुजन के साथ प्रसाद ग्रहण किया मान्यता है की देवउठनी एकादशी के दिन देवता जागृत होते है और कार्तिक पुर्णिमा के दिन वे , यमुना तट पर दिवाली मनाते हैं वहीं से देव दीपावली का प्रारंभ मानामौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कीब्रह्मा, विष्णु ,शिव ,अंगिरा और आदी ने इसेमहापुनीत पर्व प्रमाणित किया वहीं कार्तिक कार्तिक पूर्णिमा को श्री कृष्ण को आत्मबोध […]

देव दीपावली पर भवानीपुर काली मंदिर में आज जलेंगे 11000 दीये || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया- देवदीपावली के महत्व को बताते हुए विश्वास झा ने कहा कि त्रिपुर नाम के दैत्य से सभी देवी देवता परेशान थे. दैत्य त्रिपुर के उत्पीड़न से परेशान देवताओं ने इससे मुक्ति के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की. जिसके बाद भगवान शिव ने देवताओं के प्रार्थना पर त्रिपुर का वध किया वह दिन कार्तिक पूर्णिमा का था. राक्षस के वध के बाद देवताओं द्वारा खुशी में स्वर्गलोक में घी के दीये जलाकर दीपावली मनाई गई थी. बस तब से ये परम्परा चली आ रही है. लोग मंदिरों व गंगा किनारे दीपोत्सव मनाते हैं. रंगरा प्रखंड स्थित दक्षिणेश्वरी मां काली मंदिर भवानीपुर में सोमवार को 11000 मिट्टी के दिए जलाकर देव दीपावली मनाई जाएगी. दीप प्रज्वलन से पहले वैदिक मंत्रोच्चार […]