Tag Archives: dhage ki kimat

धागे की कीमत बढ़ने से भागलपुर बुनकरों ने ठुकराया 50 करोड़ का ऑर्डर, जानिए क्यों || GS NEWS

भागलपुरDESK 040

धागे की कीमत बढ़ने से भागलपुर के बुनकरों ने करीब 50 करोड़ रुपये का ऑर्डर छोड़ दिया है। महानगरों के व्यापारी पुरानी कीमत माल मांग रहे हैं लेकिन बुनकरों का कहना है कि उस कीमत पर माल देना संभव नहीं है। इस कारण पिछले एक माह के दौरान करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक के नये ऑर्डर के प्रस्ताव को बुनकरों ने ठुकरा दिया है। ऑर्डर नहीं लेने का असर यहां के बुनकरों के रोजगार पर पड़ा है। लग्न का समय आने के कारण दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, मुंबई, बेंगलुरू आदि शहरों से सिल्क की साड़ी, कॉटन दुपट्टा, भागलपुरी चादर, शर्ट-पैंट के कपड़ों आदि का मांग थी। सिल्क कारोबारी नंदकिशोर गोयनका ने बताया कि हाल के दिनों में कॉटन व सिल्क […]