Tag Archives: dham me

Noimg

बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में माता पार्वती के नवनिर्मित मंदिर का प्रथम वाषिर्कोत्सव धूमधाम से आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में माघ मास के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि पर माता पार्वती के नवनिर्मित मंदिर का प्रथम वाषिर्कोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। शुक्रवार को प्रातः मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव का उद्धाटन मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्याम सुंदर राय, पूर्व मुखिया नरेश चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप एवं कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंदिर ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज की देखरेख में माता के मंदिर में सभी पूजन कार्य पंडित नीरज मिश्र, मुन्ना मिश्र आदि ने वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न कराया। आचार्य अजीत कुंवर, विमल शर्मा, विरेंद्र उर्फ मंटु राय व मुकेश पोद्दार थे। समाजसेवी गोपाल चौधरी ने बताया कि […]

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वर धाम में 29 से होगा पांच दिवसीय भादो महोत्सव मेला ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : बज्रलेश्वरनाथ धाम मड़वा में पांच दिवसीय भादो महोत्सव मेला को लेकर मंदिर परिसर में कमेटी एवं ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में भादो महोत्स मेले की तैयारी की रूपरेखा पर चर्चा कर उसकी समीक्षा भी की गई।मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी,कमेटी के सचिव श्यामसुंदर राय समेत डब्लू राय व गोपाल चौधरी ने बताया कि भादो मास की पूर्णिमा तिथि को यहां लगने वाला भादो मेला राज्यभर में प्रसिद्ध है। इस बार यहां यह मेला 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक चलेगा। भादो पूर्णिमा पर यहां जलार्पण करने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंचती है।यहां का मेला भी पूरे पांच दिनों तक पूरे शबाब पर रहता है। इस मेले में खासकर घरेलू समानों जैसे लकड़ी के बने पलंग,चौकी,कुर्सी,संदूक आदि […]