Tag Archives: Dhol Baja Bajar me marpit

Noimg

ढोलबज्जा बाजार में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट || GS NEWS

आपसी विवादढोलबज्जानवगछियामारपीटAMBA0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा बाजार में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट दो व्यक्ति घायल हो गए. एक पक्ष से ढोलबज्जा बाजार निवासी अरविंद साह है. दूसरे पक्ष की ओर से अमरजीत चौरसिया है. दोनों घायलों को ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. अरविंद साह ने बताया कि जमीन पर जबरन कब्जे को लेकर अमरजीत चौरसिया, जयदेव चौरसिया, आकास चौरसिया, ज्ञानदेव चौरसिया ने मारपीट किया. वहीं अमरजीत चौरसिया ने बताया कि रास्ता मांगने के विवाद को लेकर अनिल साह, पवन कुमार ने मारपीट किया. इस संबंध में दोनो पक्ष से ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी […]