Tag Archives: dholbajja ke kartik mandir ka itihaas hai 88 wars purana

ढोलबज्जा के कार्तिक मंदिर में 88 वर्षों से हो रही पूजा|| GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाDESK 020

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट प्रतिनिधि ढोलबज्जा: बाजार के कार्तिक मंदिर में हर साल कार्तिक माह के पूर्णिमा के दिन करीब 88 सालों से पूजा अर्चना की जाती है. मंदिर के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार व व्यवस्थापक राज किशोर भगत ने बताया कि- 1932 ईस्वी में मुक्त स्वरूप साहब (माधो बाबा) ने इस मंदिर की निर्माण कराई थी. मंदिर में सोमवार की शाम कार्तिकेय जी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा करते हुए पूजा अर्चना की जाएगी.जहां आसपास के दर्जनों गांव के लोग पूजा में शामिल होते हैं. यहां पहले मेले का आयोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होता था. जो इस बार कोरोना काल को देखते हुए सिर्फ प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी. साथ हीं ढोलबज्जा के इस […]