Tag Archives: dholbazza bajar me

ढोलबज्जा बाजार स्थित मां भगवती मंदिर लगभग 200 वर्ष हैं पुराना ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा – ढोलबज्जा पंचायत के ढोलबज्जा बाजार स्थित मां भगवती मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है राजकिशोर नेता ने बताया कि यहां मां भगवती की शरण में जो भी आते हैं उनकी मुरादें पूरी होती है यहां की पूजा पुराने रीति रिवाज से होती है यहां दसों पूजा लोगों का भिड़ लगा रहता है मुखिया सच्चिदानंद यादव ने बताया कि यहां की भीड़ को देखते पूजा समिति के साथ-साथ प्रशासन भी अलर्ट रहता है अशोक गुप्ता हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती की पूजा बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है एवं मंदिर के साथ सजा बेहतरीन कलाकारों के द्वारा करवाया जा रहा है पप्पू यादव ने बताया कि यहां कलश की पूजा होती है यहां […]

Noimg

ढोलबज्जा बाजार में कचरा नहीं उठाने से पूरा बाजार कचरामय ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा बाजार में कचरा नहीं उठाने से पूरा बाजार कचरा मय हो जाता है. हर वार्ड में दो कचरा उठाने वाले बहाल हुए हैं. लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत कचरा का उठाव नहीं होता है. बाजार में सुमन कुमार बताते हैं कि कभी-कभी कचरा उठाने आते हैं. आज तीन दिन से कचरा बाजार में पड़ा है, कोई उठाने नहीं आया है. संतोष ठाकुर बताते हैं कि बाजार का कचरा देखने वाला कोई नहीं है. विनोद यादव बताते हैं कि लोगों के घरों का पानी सड़क पर बहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुख भंजन शर्मा बताते हैं रोड पर पानी रहने से हम लोग बाजार नहीं जाते हैं. मौके पर संजय जयसवाल, विवेक स्वर्णकार, […]