October 10, 2021
ढोलबज्जा भगवती मंदिर में 70 सालों से हो रही पूजा ||GS NEWS
ढोलबज्जानवगछियाDESK 04ढोलबज्जा: भगवती मंदिर ढोलबज्जा में, 70 साल से माता भगवती की पूजा कलश स्थापित कर की जाती है. ज्ञात हो कि- ग्रामीणों की मदद से मोहन भगत की जमीन पर इस मंदिर की निर्माण 1951 ईस्वी में विश्वनाथ भगत ने किया था. मंदिर के 15 सदस्यीय कमिटी सचिव युगेश कुमार के साथ अशोक जायसवाल व छोटू ठाकुर ने बताया कि- तीन जिले भागलपुर, मधेपुरा व पूर्णियां के सीमांत क्षेत्र ढोलबज्जा में स्थित इस मंदिर में माता की पूजा वैष्णवी रूप में होती है. जो भी भक्त सच्चे मन से माता के दरबार में आकर आराधना कर के अपनी मन्नत मांगते हैं, उसे माता पूर्ण करती है. इस मंदिर में नवरात्र के दिन माता भगवती की सिर्फ कलश स्थापित कर पुजारी […]