Tag Archives: Dholbazza ke

Noimg

ढोलबज्जा के अपर थानाध्यक्ष को दी गई विदाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा थाना के अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा को ढोलबज्जा थाना से स्थानातंरण होने पर थाना परिसर में एक विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।इस दौरान थाने के समस्त थानाकर्मी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर उन्हें विदा किया गया। विदाई के दौरान लोग भावुक हो उठे। एसआई विजय कुमार मिश्रा 15 महीने के कार्यकाल को लोगों ने बखूबी सराहा। वे काफी मिलनसार स्वभाव के थे।ढोलबज्जा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने हुए कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने तथा थाने का कायाकल्प में श्री मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जदयू प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा कि स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और व्यक्ति का कृतित्व और व्यक्तित्व ही […]

Noimg

ढोलबज्जा के 12 वन पोषकों की मजदूरी भुगतान के लिए भेजी दी गई एफटीओ की सूची ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा के करीब एक दर्जन मनरेगा वन पोषकों की मजदूरी भुगतान की सारी प्रक्रिया संबंधित विभाग के द्वारा पूर्ण कर ली गई है. मनरेगा पीआरएस राजेश कुमार ने गुरुवार को पंचायत भवन परिसर खैरपुर कदवा परिसर में पत्रकारों से मुखातिब होकर जानकारी देते हुए बताया कि- ढोलबज्जा के. 12 वन पोषक के मजदूरी का भूगतान मास्टर रोल के बाद फंड ट्रांसफर आर्डर (एफटीओ) के माध्यम से गत 4 मई 2023 को हीं प्रखंड से सारी विभागीय कार्यवाही कर भेज दी गई है. जिसमें पवन कुमार, बबीता देवी, पिंकी देवी, सुनैना देवी, प्रमिला देवी, प्रवीण कुमार, चंदा सिन्हा, नरेश कुमार, उपेन्द्र प्रसाद मंडल, अखिलेश कुमार सिंह, विज्ञान भूषण व अनिमेष कुमार के नाम शामिल हैं. प्रखंड में […]

ढोलबज्जा : तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखंड रामधुन यज्ञ कलश विसर्जन साथ संपन्न ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा के रामपुर महंथ बाबा थान में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखंड रामधुन यज्ञ कलश विसर्जन साथ संपन्न हो गया। रामपुर ढोलबज्जा से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश विसर्जन यात्रा बाबा विशुराउत सेतु के नीचे विजय घाट कोसी नदी में 351 कलश एवं प्रतिमाओं का विधिवत रूप से पूजन कर विसर्जित कर दिया गया। इस मौके पर मुखिया सच्चिदानंद यादव, रामधुन सेवा समिति के अध्यक्ष कुमार रामानंद सागर, प्रबंधक राहुल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुमार कन्हैया, वार्ड सदस्य प्रदीप साह, सुजीत कुमार, शंभू कुमार सुमन, सिंटू कुमार, प्रवीण कुमार, सुमित कुमार, विक्रम कुमार, कपिल देव सहित सैकड़ों व्रती कन्याएं, महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे। DESK 04

ढोलबज्जा के मंदिर से भगाए गए साधु ने अब ग्रामीणों पर लगाया आरोप ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

एक लाख 37 हजार नगद समेत मोटरसाइकिल व चार चक्का वाहन भी कर लिया जप्त. ढोलबज्जा: छेड़खानी के आरोप में सत्संग मंदिर धोबिनियां से भगाए गए नवगछिया हरनाचक के रहने वाले साधु मनकेश्वरानंद ने वहां के ग्रामीणों पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मनकेश्वरानंद ने प्रभात खबर को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि- ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के बाद मेरे पास रखे नगद 60 हजार रुपए ले लिया है. उसके बाद मेरे खाते में करीब 2 लाख 25 पच्चीस हजार रुपए थे. जिसमें से स्थानीय सीएसपी संचालक को बुला कर 10 हजार की निकासी कर ली. खाते पर शेष बचे रुपए की भी मांग कर रहे हैं. वहीं धोबिनियां निवासी बिलास यादव की जमीन 67 हजार में […]

ढोलबज्जा के शांतिनगर में, शार्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: माँ सरस्वती क्रिकेट क्लब शांति नगर के द्वारा आयोजित शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को विजय लालगंज के मुखिया रेखा सिन्हा एवं ढोलबज़्ज़ा पंचायत के सरपंच सुशान्त कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. जहां खेल के पहले दिन का मैच लालगंज व जयनगर के बीच हुआ. जिसमें लालगंज ने अपनी जीत दर्ज की है. खेल उद्घाटन में मुखिया जी ने अपने सम्बोधन में कहा खेल से युवाओं में नव उमंग व नव ऊर्जा का संचार होता हैं. खेल से युवाओं में शारीरिक, मानसिक व बौध्दिक विकास होता है. इसलिए खेलकूद कार्यक्रम का होना जरूरी हैं. ढोलबज़्ज़ा में सरपंच ने कहा गंगा व कोसी नदी की गर्भ में अवस्थित लालगंज पंचायत की शांतिनगर खेलप्रेमियों की भूमि […]

ढोलबज्जा के थाना चौक पर वर्षों से हो रहे जल जमाव की समस्या से मिली निजात ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मुखिया ने जेएसबी डाल शुरू किया सड़क निर्माण कार्य. ढोलबज्जा: ढोलबज्जा के थाना चौक समीप, बाजार जाने वाली सड़क पर वर्षों से हो रहे जल जमाव की समस्या से अब निजात मिल गई है. सड़क पर नाले की गंदी पानी जमा होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य राहगीरों को काफी परेशानियां होती थी. गुरुवार को पंचायत के मुखिया संच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव ने सड़क पर जमा पानी को पंपसेट से खींचवा कर बाहर फेंक उस जगह जेएसबी डाल सड़क को ऊंची करवाया. मुखिया ने बताया कि- जीएसबी डालने के बाद थाना चौक से लेकर डोमासी तक पीसीसी ढलाई कार्य भी तुरंत चालू कर दिया जाएगा. जहां प्रमोद यादव, दिवाकर साह व संतोष गुप्ता के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित […]

Noimg

ढोलबज्जा के आवास सूची में, फर्जी लोगों के नाम होने की बीडीओ से शिकायत‌||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: पंचायत के वार्ड नंबर-04 में, पूर्व से प्राप्त दर्जनों लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक सूचि में आने की शिकायत वहां के राजेश कुमार ने शुक्रवार को नवगछिया बीडीओ से की है. विन्देश्वरी प्रसाद जायसवाल के बेटे राजेश कुमार ने आवेदन में कहा कि- प्रधानमंत्री आवास के लाभुक सूचि में पूर्व से इंदरा आवास प्राप्त लाभुकों व पक्का मकान वाले का भी नाम 2020-21 की सूची में दर्ज है. जिससे दुसरे पात्र लाभुकों को इस प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ नहीं मिल पा रही है. उक्त बातों को लेकर, मुखिया संच्चिदानंद उर्फ सच्चो यादव ने कहा बताया कि- पंचायत के वार्ड नंबर चार में आवास सूचि में जिन लाभुकों का नाम दर्ज है, उसमें भारी अनियमितता देखने […]