Tag Archives: dholbazza me

दो ज्वेलर्स दुकान में चोरी, दो लाख के जेवर और नगद रुपये की हुई चोरी,घटना नवगछिया के ढोलबज्जा की ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बाजार के साथ साथ अब कोसी पार भी चोरों की नजर पर हैं । ढोलबज्जा बाजार स्थित दो ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. चोरी धर्म कुमार और बिट्टू कुमार के ज्वेलरी दुकान में हुई है. दोनों दुकानदारों के दुकानों से चोरों ने कुल मिलाकर ₹200000 के जेवर और नकदी की चोरी कर ली है. मामले में प्राथमिकी के लिए ढोलबज्जा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है. DESK 04

ढोलबज्जा में, निकाली निशान शोभा यात्रा ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: रामनवमी के शुभअवसर माँ भगवती मंदिर परिसर से रविवार को वहां के युवाओं ने गाजे बाजे के साथ मोटरसाइकिल से निशान शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा बाजार से डोमासी, सुभाष चौक, बाजार से भगतसिंह चौक के रास्ते होते हुए भगवा पुर, मिल्की रोड उसके बाद पुनः बाज़ार से भगतसिंह चौक पर ख़त्म किया गया. शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर युवाओं की टोली नृत्य के साथ जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. जहां सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार भी शामिल थे. इस अवसर पर सरपंच सुशांत कुमार, ललन जायसवाल , विनित आनंद , प्रशान्त कुमार कन्हैया , अभिषेक भगत, सुशान्त महाकाल व शिवम जायसवाल के साथ अन्य लोग शामिल थे. DESK 04

ढोलबज्जा में नाग नागिन का जोड़ा अठखेलियां करता दिखा, कौतूहल का विषय // GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा के भगवानपुर मंडल चौक के समीप एक गड्ढे में नाग नागिन का जोड़ा अठखेलियां करता दिखा। दोपहर करीब एक बजे नाग-नागिन के जोड़े को अठखेलियां करते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। जैसे-जैसे इलाके के लोगों के बीच इसकी खबर फैली, सांप को देखने के लिए लोग जुटने लगे। भारी भीड़ के बावजूद नाग नागिन के जोड़े पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वे बेखौफ अपनी अठखेलियों में लगभग डेढ़ घंटे मस्त रहे। ग्रामीण प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि भागवत कथा स्थल से लौट रहे थे तभी अचानक तीन चार लोगों की इसपर नजर पड़ी। ग्रामीण बताते हैं कि इस इलाके में कई नाग नागिन के जोड़े विचरण करते दिखाई पड़ते हैं। लेकिन वे किसी का नुकसान […]

ढोलबज्जा में, विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर महादलित परिवारों ने डीआईजी को दिया आवेदन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

झूठा मुकदमा में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग. ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत महादलित टोला स्थित राजेश कुमार की जमीन को कब्जा कर वहां घर बना रहे दर्जनों महादलित परिवारों के ऊपर जमीन मालिकों ने 27 नवंबर को ढोलबज्जा थाना में कांड संख्या 83/2021 दर्ज कराया गया है. जिसमें जमीन मालिकों द्वारा 41 महादलित परिवारों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जिसको लेकर सोमवार के दिन सबरी राम के बेटे दीपक राम ने भागलपुर डीआईजी को एक आवेदन देकर झूठा केस में फंसाने की शिकायत किया है. आवेदन में दीपक राम ने जमीन मालिकों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि- राजेश कुमार, शैलेश कुमार जायसवाल, सदानंद जायसवाल, रंजीत कुमार व उर्मिला देवी ने दबंगई […]

ढोलबज्जा में, जमीन कब्जा कर घर बना रहे अतिक्रमणकारियों व सीओ के खिलाफ बाजार बंद ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारDESK 040

जमीन मालिकों ने अपने समर्थकों के साथ थाना गेट के सामने किया धरना प्रदर्शन. ढोलबज्जा: ढोलबज्जा में, बीते शुक्रवार से हीं भू-दान की जमीन बता वहां के दर्जनों महादलित परिवारों ने करीब 80 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर घर बना रहे हैं. जिसके विरोध में जमीन मालिक विन्देश्वरी प्रसाद जायसवाल के बेटे राजेश कुमार ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सोमवार को बाजार बंद कर सुबह करीब आठ बजे थाना गेट के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. बताया जा रहा है कि जमीन मालिक द्वारा यह धरना प्रदर्शन उनके जमीन पर कब्जाधारियों व नवगछिया सीओ के खिलाफ किया जा रहा था. धरना पर बैठे राजेश कुमार ने बताया कि- जिस जमीन पर महादलित परिवारों ने कब्जा कर घर बना […]