Tag Archives: dholbazza me

ढोलबज्जा में, गोली लगने से सावन यादव जख्मी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

दो साल पहले भाई को भी अपराधियों ने गोली मार की थी हत्या. ढोलबज्जा: ढोलबज्जा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबिनियां बासा में बुधवार की शाम गोली चलाने की बात सामने आ रही है. गोली किसने चलाई इस बात की पता देर रात खबर संप्रेषण तक नहीं चल पायी है. गोली लगने से सावन यादव के बांह जख्मी होने की बात बतायी जा रही है. इलाज के लिए जा रहे जख्मी सावन से जब कुछ स्थानीय लोगों ने उससे पूछना चाहा तो, फिलहाल सावन कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे थे. घटना के बारे में आस-पास के लोग दबी जुबान में पुरानी रंजिश बता रहे हैं. ज्ञात हो की दो साल पहले सावन के. भाई मानकेश्वर यादव की भी अपराधियों ने […]

ढोलबज्जा में, प्रेमिका के घर मोबाइल देने गया प्रेमी युगल को पकड़, ग्रामीणों ने कराई शादी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक को हर रोज की तरह शनिवार को उसे अपने प्रेमिका के घर जाना मंहगा पड़ गया. मामला ढोलबज्जा के गरैया गांव का है. जहां ढोलबज्जा के बड़ी भगवानपुर निवासी पवन मंडल के बेटे राकेश कुमार प्रेमिका के घर मोबाइल देने गया था. गांव के कुछ लोगों को जब इसके मिलने-जुलने की भनक लगी तो, उन्होंने दोनों प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर शादी करा दी है. प्रेमी राकेश ने ग्रामीणों को बताया कि- दोनों के बीच 7-8 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीच-बीच में लड़की के घर आकर उसका बराबर मिलना जुलना भी होता था. वहीं दोनों प्रेमियों ने ग्रामीणों के बीच जब एक दुसरे के साथ जीने-मरने की कसमें […]

ढोलबज्जा में, पुलिस ने कहीं 20 तो कहीं तीन बार की छापेमारी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

हर बार पुलिस खाली हाथ हीं लौटे. ढोलबज्जा: मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को भी ढोलबज्जा बाजार निवासी भोला जायसवाल के घर छापेमारी की. भोला के यहां शराब के धंधे किए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर तीसरे दिन भी छापेमारी करने गई पुलिस को खाली हाथ हीं लौटने पडे़ हैं. छापेमारी के. दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगने से वहां के गुस्साए लोगों ने छापेमारी का जमकर कर विरोध भी किया है. मौके पर पहुंचे समाजसेवी अशोक जायसवाल, राजकिशोर भगत, दिवाकर जायसवाल, जिप नंदनी सरकार, सरपंच मुरारी भारती व पंचायत समिति प्रतिनिधि शेखर यादव के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन देते हुए […]

ढोलबज्जा में, पुलिस को देख वाइक सवार धंधेबाजों ने सड़क किनारे गड्डे में फेंकी शराब की पेटी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी बाबा मंदिर समीप, पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख कदवा से ढोलबज्जा की ओर जा रहे एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात धंधेबाजों ने अंग्रेजी शराब की एक पेटी को सड़क किनारे गड्डे में फेंक कर भाग निकले. जिसकी भनक तक भी ढोलबज्जा पुलिस को नहीं लग पाई. ग्रामीणों ने बताया कि- खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने शराब की एक पेटी फेंके जाने की बात गांव के लोगों को बताया. जहां पुलिस को जाने के बाद देर रात ढोलबज्जा से 8-10 युवकों द्वारा मौके पर पहुंच कर एक-एक बोतल घर ले आने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- शराब की खेप ले […]

ढोलबज्जा में, जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे नवगछिया सीओ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: ढोलबज्जा में, मंगलवार को नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने महादलित परिवार के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे. जहां करीब डेढ़ साल से ढोलबज्जा बाजार निवासी नीकन मोची के पर्चा वाली एक एकड़ आठ डिसमिल जमीन को धोबिनियां वासा निवासी जनार्दन यादव ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था. उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ढोलबज्जा पुलिस के साथ पहुंचे नवगछिया सीओ ने जनार्दन यादव के बांस-बल्ली, फूस-टाट व टीन की चादर उठा कर थाने ले आए. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- उक्त जमीन की पर्चा नीकन मोची के नाम से 1975 में मिला है. तभी से नीकन के परिवार उस जमीन पर रह रहे थे. डेढ़ साल पहले जनार्दन यादव द्वारा जबरदस्ती बेदखल कर, […]

ढोलबज्जा में 110 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दुसरे दिन एपीएचसी ढोलबज्जा में शनिवार को 45-59 व 60 वर्ष से ऊपर उम्र के 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. वहीं शनिवार को 160 लोगों ने अस्पताल पहुंच कर टीका लगवाए थे. टीकाकरण के दौरान समाजसेवी विनीत आनंद ने सभी के बीच सम्मानपूर्वक खाने को फल भी बांटे. वहीं जिले भर में अपने चिकित्सक कार्य प्रति अव्वल रहे पीएचसी प्रभारी नवगछिया के डॉ बरुण कुमार की सराहना करते हुए मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, विनीत आनंद, महेंद्र गुप्ता, प्रशांत कुमार कन्हैया पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल के साथ इलाके के अन्य गणमान्य लोगों ने धन्यवाद ज्ञापन दिया है. पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार ने बताया कि- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर […]