Tag Archives: Dholbazza police pr

Noimg

ढोलबज्जा पुलिस पर पंखा चोरी का आरोप निकला झूठा || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दुकानदार ने कहा, पुलिस ने पंखा चोरी होने से बचाया नवगछिया – ढोलबज्जा पुलिस द्वारा कथित रूप से पंखा चोरी किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पंखे के मालिक दुकानदार सुबोध कुमार चौधरी ने मीडिया के सामने आ कर कहा कि वे पुलिस पर लगे इस तरह के आरोप से हतप्रभ हैं. पुलिस ने तो उसके स्टैंड फेन को चोरी होने से बचा लिया. दुकानदार ने कहा कि 25 सितंबर को उनका स्टैंड फैन बाहर छूट गया था. देर रात उनका दरवाजा खटखटाया गया लेकिन नींद में होने की वजह से उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. सुबह जगा तो पता चला कि कुछ स्थानीय लोगों से पता चला कि उनका पंखा बाहर छूट गया था, जो थाने में सुरक्षित […]