March 31, 2022
ढोलबज्जा में, दो लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार // GS NEWS
अपराधढोलबज्जानवगछियाभागलपुरDESK 04 Bढोलबज्जा: मद्य निषेध विभाग की टीम ने ढोलबज्जा बस्ती में खोजी कुत्ते की मदद से दो लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. टीम में ढोबज्जा थाने के पुलिस भी शामिल थे. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- गिरफ्तार युवक उपेन्द्र पासवान के बेटे अमित कुमार पासवान है. गिरफ्तार युवक को गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. DESK 04 B