Tag Archives: Dilgauri

Noimg

दिलगौरी मोड़ पर युवक पर गर्म तेल छिड़ककर हमला, पुलिस कार्रवाई नहीं होने से परिजन भयभीत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के पास पंद्रह दिन पूर्व एक युवक पर गर्म सरसों तेल छिड़ककर हमला किया गया। पीड़ित श्याम रजक ने बताया कि मिर्जापुर गांव के शत्रुघ्न तांती उर्फ ढेकु तांती और नीतीश कुमार ने नाश्ता करते समय मिर्ची मांगने पर हुए विवाद के बाद यह हमला किया।हमले में श्याम रजक गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल ले जाया गया। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी सुल्तानगंज थाना को दी गई, लेकिन पंद्रह दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। श्याम रजक ने भागलपुर एसएसपी को लिखित शिकायत दी है, लेकिन घटना के नौ दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित […]

Noimg

दिलगौरी मौड के पास बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सडक निर्माण में अनियमितता का आरोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

ग्रामीणों ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सडक निर्माण में अनियमितता वर्तने पर कम दिन चलेगा सडक* भागलपुर के सुलतानगंज के दिलगौरी मौड के पास बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना निर्माण में अनियमितता वर्ती जा रहीं हैं| वही दिलगौरी गाँव के रहनेवाले ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक निर्माण में संवेदक के द्वारा आठ एक मशाला देकर सडक के गुणवत्ता खराब किया जा रहा है जो सडक ढलाई में कम से कम पांच एक मशाला के बदले आठ एक मशाला देकर प्रधानमंत्री ग्राम सडक निर्माण खराब बनाया जा रहा है| जो आप साफ तस्वीर में देख सकते हैं मशाला कम गिट्टी जायदा देकर प्रधानमंत्री ग्राम सडक निर्माण संवेदक के द्वारा खराब बनाया जा रहा है DESK 04 B