March 7, 2023
डीलिवरी के दौरान पुलिस ने देशी शराब के साथ धंधेबाज को दबोचा ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के कर्पुरी तटबंध पहाड़पुर चौक पर सोमवार की संध्या करीब 6:30 बजे भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाईक संख्या बीआर 10 ई 5215 से एक बोरा में 15-15 लीटर का तीन डब्बा एवं 5 – 5 लीटर का दो डब्बा समेत कुल 55 लीटर देशी शराब के साथ डिलीवरी ब्वॉय खगड़िया जिले के पसराहा थाना के कमरी निवासी मो.मिन्नत एवं खरीद कर रहे. रिटायर्ड होमगार्ड पहाड़पुर निवासी जयप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिसिया पूछताछ में मो. मिन्नत ने बताया कि खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के बारूण निवासी शराब तस्कर नीरज सिंह ने घाट तक शराब पहुंचाया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज व शराब तस्कर के विरुद्ध […]