Tag Archives: Dilli me

दिल्ली में कलम के सिपाही सम्मान प्राप्त करनें के बाद “बरुण बाबुल” का नवगछिया में भव्य स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जीएस न्यूज़ के संपादक बरुण बाबुल को 24 सितंबर 2024 को “कलम के सिपाही” के सम्मान से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें गाज़ियाबाद में आयोजित 7वें ग्लोबल स्ट्रेटेजी एंड लीडरशिप अवार्ड समारोह में दिया गया, जहां कई प्रमुख राजनीतिक और मीडिया हस्तियां शामिल थीं। उपलब्धि प्राप्त करनें के बाद शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस से बरुण बाबुल अपने गृह नगर नवगछिया पहुंचे, जहां युवा समाजसेवी प्रिंस गुप्ता और उनके परिवार के सदस्य समाजसेवी राम जी गुप्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में उन्हें माला पहनाई गई, अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। प्रिंस गुप्ता ने कहा, “बरुण बाबुल सर ने नवगछिया क्षेत्र का नाम रोशन किया है।” समारोह […]

Noimg

दिल्ली में ममता झा ने नियम निष्ठा से किया सत्तुआनी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

वैशाख शुरू होने के साथ ही सत्तुआनी का महापर्व मनाया जाता है. उत्तर भारत में कई जगहों पर इसे मनाने की परंपरा काफी पहले से चली आ रही है. गोसाई गांव की रहने वाली ममता झा ने दिल्ली के दिलशाद गार्डन में अपने आवास पर पूरे नियम निष्ठा के साथ सिरुवा विशुवा पर्व मनाया । दूरभाष पर उन्होंने बताया कि अपने पूजा घर में मिट्टी या पीतल के घड़े में आम का पल्लव स्थापित करती हैं. इस दिन दाल से बने सत्तू खाने की परंपरा होती है. सत्तुआनी का महापर्व 14 एवं 15 अप्रैल को मनाया। सत्तुआनी के पर्व पर सत्तू, गुड़ और चीनी से पूजा की होती है. इस त्यौहार पर दान में सोना और चांदी देने का भी […]